Delhi, Sunday, December 22, 2024 A.D
logo

रोजगार बाजार में नई संभावनाएं, विश्व भर के उद्यमियों और प्रवासी भारतीयों के भारत की ओर बढ़ रहे कदम


NewsPaper   published:  ১৯ ফেব্রুয়ারী, ২০২৪, ০৬:১০ পিএম

रोजगार बाजार में नई संभावनाएं, विश्व भर के उद्यमियों और प्रवासी भारतीयों के भारत की ओर बढ़ रहे कदम

भारत की संभावनाओं और तेजी से बढ़ती आर्थिकी के महत्व को समझते हुए विश्व भर के उद्यमियों और प्रवासी भारतीयों के कदम भी भारत की ओर बढ़ रहे हैं। नैस्काम के पूर्व चेयरमैन सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि देश की विकास गाथा में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया भर से भारतीय उद्यमी वापस अपनी मातृभूमि की ओर लौट रहे हैं।

हाल में रोजगार मेले के तहत भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा राजग सरकार ने पिछले 10 साल में पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की तुलना में युवाओं को डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां दी हैं। संप्रग के कार्यकाल में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के माध्यम से 10 साल में 2,56,405 नियुक्तियां हुई थीं।