Delhi, Tuesday, October 15, 2024 A.D

अमरावती में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत

NewsPaper

NewsPaper

published: 18 February, 2024, 04:28 PM

National
अमरावती में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत
National

अमरावती : अमरावती के नांदगांव खंडेश्वर में शिंगणापुर गांव के पास एक ट्रैवलर और सीमेंट मिक्सर ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 छात्रों की मौत और 6 से अधिक छात्र घायल हो गए।

महाराष्ट्र के अमरावती में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत हो गई जबकि 6 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह लगभग 8:30 से 9 के बीच शिंगणापुर गांव के पास की बताई जा रही है। यहां 23 छात्र एक ट्रैवलर में बैठकर अमरावती से यवतमाल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहे थे। तभी ट्रैवलर को यवतमाल की ओर से आ रही सीमेंट मिक्सर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैवलर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को नांदगांव खंडेश्वर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 छात्रों की मौत की पुष्टि की। कुछ घायलों को अमरावती के इरविन और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में आगमी कार्रवाई की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को नांदगांव खंडेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक और छात्र की मौत हो चुकी है.फिलहाल दूसरे घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि घायलों में कुछ छात्रों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. मौके पर मौजूद शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

National